अब Honda SP 125 Sports Edition बाइक को मात्र 3041 रुपये देकर लाये अपने घर

अगर आप होंडा कंपनी की Honda SP 125 Sports Edition बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है। लेकिन आपका बजट इतना नहीं है कि आप इस शानदार बाइक को एक ही बार में खरीद सके। तो आप सभी लोगो के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी होंडा कंपनी की तरफ से आ रही है। जिसके चलते अब आप होंडा कंपनी की Honda SP 125 Sports Edition की शानदार बाइक को केवल 3041 रुपये की EMI में अपने घर ला सकते है। तो आइये जानते है इस बेहतरीन बाइक के फीचर्स से लेकर एक्स-शोरूम कीमत और EMI के बारे में

Honda SP 125 Sports Edition बाइक की EMI का प्लान समझिये

अगर आप होंडा कंपनी की Honda SP 125 Sports Edition बाइक को हर महीने की EMI देकर अपने घर लाना चाहते है। तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की अभी इस शानदार बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 1,05,487 रुपये है। लेकिन आप इस शानदार बाइक को 25,000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर, हर महीने 12% की किश्त देकर 3,041 रुपये की EMI पर अपने घर ला सकते है।

Honda SP 125 Sports Edition बाइक की ओन-रोड कीमत क्या है?

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि अभी होंडा कंपनी की Honda SP 125 Sports Edition बाइक 3 वरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें टॉप वेरिएंट स्पॉट एडिशन की कीमत ओन-रोड 1,05,487 रुपए से शुरू है। जबकि डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,04,887 रुपए और ओन-रोड शुरुवाती कीमत 1,00,521 रुपए से शुरू है। हालांकि यह शानदार बाइक 7 रंगों में उपलब्ध है।

Honda SP 125 Sports Edition बाइक के फीचर्स और माईलेज क्या है?

अगर बात करे होंडा कंपनी की Honda SP 125 Sports Edition बाइक के फीचर्स की तो इस शानदार बाइक में आपको ट्रिप मीटर, स्टैंड अलर्ट, स्पीडोमीटर, सर्विस इंडिकेटर, टेकोमीटर, ईंधन गेज, गियर पोजीशन और ओडोमीटर इत्यादि सुविधा देखने को मिल जायेगी। इसके अलावा इस बाइक की माईलेज की बात करे तो यह शानदार बाइक एक लीटर में लगभग 70 किलोमीटर तक सड़कों पर दौड़ती है। इस बाइक 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो 116 किलो वजनी है।

Leave a comment