Car Loan: कार पर इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा, वो भी आपनी खुद के गाड़ी पर, जानें तरीका

जैसे कि आप सब जानते हैं कि अक्सर हमें कई बार इमरजेंसी के समय लोन की आवश्यकता पड़ जाती है। तो उस स्तिथि में हमें समझ में नहीं आता कि आखिर हम इमरजेंसी के समय लोन कैसे ले? आज के अपने इस आर्टिकल में आपको लोन से संबंधित जानकारी देंगे, जिसमें हम आपको यह बताएंगे कि आप इमरजेंसी के समय अपनी कार पर लोन कैसे प्राप्त करें? अगर आपको भी किसी कारणवश अपनी कार पर इमरजेंसी लोन चाहिए। तो इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और जाने कार पर लोन कैसे ले।

अपनी कार पर इमरजेंसी लोन कैसे ले

अक्सर देखा गया है कि बहुत से वित्तीय संस्थाने और निजी बैंक 12 से 84 महीने की आसान किस्तों पर कार पर लोन मौहिया करवाती है। जो आपको आपकी कार के बदले बहुत ही आसानी से इमरजेंसी लोन दे देती है। कार के बदले लोन लेने की प्रकिया काफी तेज होती है और आपको बहुत ही आसानी से कार पर लोन मिल जाता है। लेकिन कार पर लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है, जैसे की आधार कार्ड से लेकर कार के कागजात इत्यादि। तभी आपको आपकी कार पर लोन मिल सकता है।

कितना मिल सकता है कार पर लोन?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप किसी कारणवश अपनी कार पर लोन लेना चाहते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की वित्तीय संस्थाने और निजी बैंक आपकी कार की वर्तमान वैल्यू के हिसाब से आपको लोन देता है। जिसे आपको 12 महीने से लेकर 84 महीने तक चुकाना होता है और आपको आपके द्वारा लिए गए लोन पर 1% से लेकर 3% तक का ब्याज देना होता है।

अगर आपको भी अपनी कार की सही मूल्य पर लोन चाहिए, तो आपको बहुत से वित्तीय संस्थाने और निजी बैंक आपकी कार की वर्तमान वैल्यू के हिसाब से आपको अच्छा-खासा लोन दे देता है। जिसे आपको 1 साल से लेकर 7 साल की अवधि तक 1% से लेकर 3% की किस्त देकर वित्तीय संस्थाने और निजी बैंक को चुकाना होता है।

ये भी देखें: Cibil Score: खराब सिबिल स्कोर ठीक कैसे करें,अपनाएं बस यह आसान फार्मूला

कौन सी कार में बैंक के द्वारा लोन नहीं मिलता है?

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की अगर कोई वित्तीय संस्थाने और निजी बैंक आपकी कार पर लोन देता है। तो वह पहले आपकी कार की वैल्यू को परखता है। जिसके आधार पर ही बैंक आपको आपकी कार पर लोन देता है। ऐसी कार जो किसी कारणवश खो गयी हो या फिर जिनके पास गवर्नमेंट अप्रूवल नहीं है। इसके अलावा ऐसी कार जिसे चलाने पर पाबंधी लगा दी हो। इस लिहाज से वित्तीय संस्थाने और निजी बैंक इन सभी कारो पर लोन नहीं देता है और लोन लेने वाले आवेदन को अस्वीकार कर देता है।

कौन सी फाइनेंस कंपनी और बैंक आपकी कार पर कितना लोन देती है?

Mahindra Finance आपके कार की वर्तमान कीमत का 50% तक का लोन देता है।

IDFC फर्स्ट बैंक आपके कार की वर्तमान कीमत का 200% लोन देता है।

Kotak Prime आपके कार की वर्तमान कीमत का 150% लोन देता है।

Bajaj Finserv आपके कार की वर्तमान कीमत का 175% लोन देता है।

HDFC BANK आपके कार की वर्तमान कीमत का 160% लोन देता है।

Hero Fincorp आपके कार की वर्तमान कीमत का 160% लोन देता है।

Axis Bank आपके कार की वर्तमान कीमत का 160% लोन देता है।

ICICI Bank आपके कार की वर्तमान कीमत का 160% लोन देता है।

Tata Capital आपके कार की वर्तमान कीमत का 160% लोन देता है।

कैसे करे कार पर लोन के लिए आवेदन?

आज के मौजूदा समय में बहुत सी ऐसी वित्तीय संस्थाने और निजी बैंक है, जो कार पर लोन मौहिया करवाती है। ऐसी वित्तीय संस्थाने और निजी बैंक ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से आपकी कार पर लोन मौहिया करवाती है। बस कार पर लोन लेने के लिए इन वित्तीय संस्थानो और निजी बैंक द्वारा कुछ शर्ते होती है, जिन्हें आपको पूरा करना होता है। जिसके आधार पर यह संस्थाने या निजी बैंक आपको आपकी कार पर लोन प्रोवाइड करवाता है।

FAQ Car Loan

कार के बदले लोन कैसे मिलेगा?

यदि आपको किसी करणवश पैसो की जरूरत पड़ जाती हैं, तो आप बहुत ही आसानी से किसी वित्तीय संस्थानें या या निजी बैंक से लोन ले सकते हैं |

कार के बदले लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

जरूत होने पर कार के बदले लोन लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अप्लाई कर सकते हैं |

कार के बदले लोन लेने पर कितना प्रतिशत ब्याज लगता हैं?

कार पर लोन लेने पे अलग-अलग बैंको और वित्तीय सस्थानों के अलग इंटरेस्ट हैं, हालाँकि अनुमानित 1% से लेकर 3% तक का ब्याज देना होता हैं |

मेरा नाम विशाल शर्मा हैं, मै पटना बिहार का रहने वाला हूँ मैंने B.Tech Computer Science (CSE) की डिग्री प्राप्त की हैं | कंटेंट राइटिंग के फिल्ड में 4 साल से कार्य कर रहे हैं | मैंने कई अन्य न्यूज़ साईट पर भी कंटेंट राइटिंग में योगदान दिया हैं | वर्तमान में saharanews24.com पर योगदान दे रहा हूँ |

1 thought on “Car Loan: कार पर इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा, वो भी आपनी खुद के गाड़ी पर, जानें तरीका”

Leave a comment