इस समय देश में कई लोगों ने सहारा रिफंड प्राप्त करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई किया था, लेकिन उसके बावजूद भी आज भी कई लोगों को पैसा वापस नहीं मिला है। अब तक सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से लोगों को 5 हजार करोड़ मिला है।
सहारा के निवेशकों का पैसा कहा लगाया गया?
आपको बता दे की, सहारा में अब तक निवेशकों ने करीब 80000 करोड रुपए का क्लेम सहारा रिफंड पोर्टल पर किया है। वही 25000 करोड़ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिले और 5000 करोड रुपए निवेशकों को इस समय लौटाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई गई है कि, 20,000 करोड रुपए और उन्हें दिए जाएं, लेकिन अब भी बचा हुआ पैसा काफी ज्यादा मात्रा में बाकी है, जिसमें कुल राशि 55000 करोड रुपए आ रही है। ऐसे मैं बचा हुआ 55000 करोड़ कहां है, यह सवाल सभी के मन में अब भी बना हुआ है।
पैसा देने के लिए सरकार कर रही प्रयास
वही सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा द्वारा राज्यसभा में भी इसके लिए बताए गया है कि, सरकार सहारा समूह से धनराशि प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और वह सुप्रीम कोर्ट जाएगी। ऐसे में अब तक तीन करोड़ निवेशकों ने 80000 करोड रुपए वापस पाने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी करवाया है। इसके पहले कई 45 दिनों में निवेशकों को पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू की है।
ये भी देखें: सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद भी नहीं आये पैसे तो घबराये नहीं, करे ये काम
निवेशकों का पैसा एंबी वैली में लगाई गयी
अभी तक 5000 करोड रुपए सरकार को प्राप्त हुए हैं। लेकिन सरकार ने यह भी भरोसा दिलाया है कि, निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलेगा। वही आपको बता दे कि, पुरे मामले में जानकार एसपी सिंह द्वारा बताया गया की, सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी 22 राज्यों में इस समय काम कर रही है। जिसके माध्यम से 4 करोड़ निवेशकों से 47,245 करोड़ रुपये जमा कराए गए।
वही इस भारी भरकम धनराशि से 28,170 करोड़ रुपये अपनी महाराष्ट्र स्थित एंबी वैली में लगा दिया गया। “हमारा इंडिया क्रेडिट को आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की स्थापना 2012 में की गई थी, जिसने 15 राज्यों में कार्य किया, और 1।8 करोड़ निवेशकों से 12,958 करोड़ रुपये जमा करावाए गये। इस तरह से 10,255 करोड़ रुपये एंबी वैली में निवेश किया गया।
सहारयन यूनिवर्सल मल्टी परपज सोसाइटी में किया काम
साल 2014 में तीसरी कंपनी सहारयन यूनिवर्सल मल्टी परपज सोसाइटी लिमिटेड की स्थापना की गई। जिसमे 3।71 करोड़ लोगों से 18000 करोड़ रुपये जमा करावाये, और 17,945 करोड़ रुपये फिर उसी एंबी वैली में लगा दिए। इस तरह से 86,673 करोड़ में से 62,643 करोड़ रुपये एंबी वैली में लगाये गये है।