नए साल की शुरुआत होने के बाद केंद्र सरकार द्वारा कई तरह के नियमों में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही लोगों को काफी बड़ा तोहफा भी दिया जा रहा है। आपको बता दें की, सरकार द्वारा स्मॉल सेविंग स्कीम (SSY) की ब्याज दरों में इस बार बड़ा बदलाव किया गया है, ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके। सरकारी निर्देश के अनुसार 3 साल की सेविंग स्कीम पर ब्याज दर को 0.2 फीसदी बढ़ा दिया गया है, जिसका सीधा असर कई योजनाओं पर पढ़ते हुए देखा जा रहा है।
सुकन्या समृद्धि योजना को मिलेगा फायदा
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) जो की सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए चलाई जाती है। इसमें 0.2 फ़ीसदी ब्याज दर बढ़ाया गया है। इस योजना में जनवरी से मार्च महीने की स्कीम पर 0.2 फ़ीसदी की दर से ब्याज प्राप्त होगा। सुकन्या समृद्धि योजना में पहले 8 फीसदी दर से ब्याज दिया जाता था, लेकीन अब यह बढ़कर 8.20 फ़ीसदी कर दिया गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की आयु तक माता-पिता या फिर कानूनी अभिभावक बेटी का खाता खुलवा सकते हैं और उनके लिए मिनिमम ₹250 रूपए महीना या फिर सालाना 1.5 लाख अधिकतम राशि जमा कर सकते हैं, जिसमें उन्हें बालिका के 18 साल के होने पर ब्याज सहित एक मुश्त राशि प्रदान की जाती है।
स्मॉल सेविंग स्कीम में बढाया ब्याज
इसके साथ ही सरकार द्वारा स्मॉल सेविंग स्कीम (SSY) पर भी ब्याज दरों को बढ़ाया गया है। जो भी स्कीम 3 साल तक के लिए चलाई जाती है, उन पर ब्याज दर में 0.1 फ़ीसदी दर बढ़ा दी गई है। अब ऐसे में 7.01 फ़ीसदी का ब्याज इस पर प्राप्त होने वाला है। 1 साल की सेविंग स्कीम पर 4 फीसदी, 2 साल की सेविंग स्कीम पर 6.9 फ़ीसदी और 5 साल की सेविंग स्कीम (Saving Scheme) पर 7.5 फ़ीसदी का ब्याज सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला है, जिसका लाभ सीधे ग्राहकों को मिलने वाला है।
FAQs Sukanya Samriddhi Yojana FAQs
Sukanya Samriddhi Yojana बेटी बचाओं बेटी पढाओं का पार्ट हैं इसकी शुरुआत 22 जनवरी 2015 को किया गया था |
इस योजना की शुरुआत देश के बेटियों के लिए की गई हैं, यह एक प्रकार का Small Saving Scheme हैं जिसमे प्रति माह कुछ पैसे जमा करने होते हैं और बेटी के 21 साल पुरे होने के बाद सरकार द्वारा निर्धारित ब्याज दर के साथ पैसे मिलते हैं |
गार्डियन अपने बेटी के नाम पे 10वर्ष से पहले सुकन्या सम्रद्धि खाता अपने नजदीकी बैंक में खुलवा सकते हैं |