अगर आप बाइक्स लवर्स है, तो आपको तो पता ही होगा कि होंडा कंपनी की हर एक बाइक के लाखों दीवाने है। क्योंकि होंडा कंपनी की हर एक बाइक्स में आपको बेहतरीन फीचर्स और माईलेज देखने को मिल जाएगा। हाल ही में होंडा कंपनी ने अपनी Honda SP 160 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया हुआ है। तो आइये जानते है होंडा कंपनी की Honda SP 160 शानदार बाइक के फीचर्स और इंजन के बारे में, जिसे आप आसान EMI पर भी खरीद सकते है।
Honda SP 160 बाइक का इंजन कैसा है?
अगर बात करे होंडा कंपनी की Honda SP 160 बाइक के इंजन की तो इस शानदार बाइक में 162.71Cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 13.46 PS @ 7500 rpm की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा होंडा कंपनी की इस शानदार बाइक के इंजन को 5 गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं।
ये भी देखें: इस साल लॉन्च हुई इन 2 कारों ने मचा दिया तहलका, हर महीने हजारो की तादाद से बिक रही है ये दोनों कारें
Honda SP 160 बाइक के फीचर्स और माईलेज
अगर बात करे होंडा कंपनी की Honda SP 160 बाइक के फीचर्स की तो इस शानदार बाइक में आपको 12 लीटर की टंकी के साथ सिंगल टाइप सीट के अलावा LED टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल, LED हेडलाइट, टेक्नोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडोमीटर इत्यादि की सुविधा दी गयी है। इसके अलावा इस शानदार बाइक में 12 लीटर की टंकी दी गयी है। माईलेज की बात करे तो यह शानदार बाइक एक लीटर में लगभग 45 किलोमीटर तक का सफर तैय करती है, जो 50KMPH की स्पीड से चलती है।
Honda SP 160 बाइक की EMI प्लान
अगर आप होंडा कंपनी की Honda SP 160 बाइक को हर महीने की EMI देकर अपने घर लाना चाहते है। तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की अभी इस शानदार बाइक की कीमत भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 1,39,031 रुपये है। लेकिन आप इस शानदार बाइक को 12,315 रुपये की डाउन पेमेंट देकर, हर महीने 10% के इंटरेस्ट रेट के साथ 4,562 रुपये की EMI देकर अपने घर ला सकते है, जिसकी अवधि 36 महीने की रहेगी |