अगर आप ऐसा कोई बिजनेस आईडिया के बारे में सोच रहे है, जहाँ आपको एक भी रुपये बिना निवेश किये लाखों रुपये कमा सके। तो आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा बिजनेस आईडिया के बारे में बताएंगे, जिसमें आप दूकान खोलकर नहीं बल्कि दूकानदारों से 2 लाख रुपये महीने कमा सकते है। तो आइये जानते है ऐसा कौन सा बिजनेस आईडिया है, जिसमें आप दूकान खोलकर नहीं बल्कि दूकानदारों से 2 लाख रुपये महीने कमा सकते है।
इस बिजनेस आईडिया से होंगी हर महीने लाखों रुपये की कमाई
अगर आपने बी.कॉम से ग्रेजुएशन की हुई है या फिर बी.कॉम एलएलबी किया हुआ है। तो हर महीने 2 लाख रुपये बिना निवेश करके आप आसानी से कमा सकते है। दरसल आज के समय बड़ी से बड़ी कंपनीयों को छोटे दूकानदारों को चार्टेड अकाउंट (CA) या फिर अकाउंटेंट की जरूरत होती है, जो उनके अकाउंट से संबधित जानकारियों का हिसाब रख सकेगा।
लेकिन छोटे दूकानदार अपने अकाउंट से संबधित हिसाब के लिए चार्टेड अकाउंट (CA) नहीं रख पाते है। क्यूंकि चार्टेड अकाउंट (CA) की फीस इतनी महंगी होती है की छोटे दुकानदार, चार्टेड अकाउंट (CA) को उनकी महंगी फीस नहीं दे पाते। इसी के चलते आज के समय बाजार में एक नया बिजनेस इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है और उस नए बिजनेस का नाम है Business Consultant.
ये भी देखें: अब घर खरीदते समय अपनाये ये गजब का फार्मूला, न बिगड़ेगा बजट और न होंगी EMI में दिक्कत
Business Consultant क्या काम कर सकता है?
आपको हम बताना चाहेंगे की Business Consultant, GST रिटर्न और इनकम टैक्स की फाइल को देख सकता है। जिससे वह दुकानदार के अकाउंट से संबधित सभी कार्य को देख सकते है और हर महीने अच्छी-खासी कमाई कर सकते है। इसके अलावा आप Business Consultant का 3 से 6 महीने का शार्ट टर्म कोर्स करके भी हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की इस बिजनेस को महिला, मर्द, हाउस वाइफ और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं आराम से कर सकते है और हर महीने लाखो रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते है। इसके अलावा आप भारत के किसी कोने में, जैसे की गाँव और शहर में बैठकर किसी भी महानगर के Business Consultant के लिए Work From Home कर सकते हैं और हर महीने लाखों की इनकम जनरेट कर सकते है।